पटना, दिसम्बर 14 -- भाकपा (माले) राज्य सचिव कुणाल ने नवादा जिले में कपड़ा व्यापारी मो. अतहर हुसैन की भीड़ द्वारा की गई बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि नवादा की घटना केवल पीड़ित परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। हत्या के सभी दोषियों को शीघ्र न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दी जाए। कुणाल ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा, मुआवजा और न्याय सुनिश्चित किये जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...