रांची, जून 2 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के अतका गांव में रविवार को एक युवक पर आपसी विवाद के चलते पिस्टल के बट से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान अरशद खान के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए खूंटी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरशद खान किसी काम से खूंटी थानांतर्गत अरगोड़ी गांव गया था। वहां से लौटते समय दोपहर लगभग 12 बजे अतका गांव के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया और देसी पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। इधर, खूंटी थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने और घटना के पीछे के ...