कोडरमा, अक्टूबर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। अड्डी बंगला दुर्गा पूजा समिति की ओर से रविवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उन सभी कार्यकर्ताओं और एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने दो महीनों की अथक मेहनत से इस वर्ष की दुर्गा पूजा को ऐतिहासिक बना दिया। समारोह के दौरान समिति पदाधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष की पूजा केवल उत्सव नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास और एकजुटता का प्रतीक रही। समिति अध्यक्ष प्रदीप केडिया और महासचिव प्रकाश राम ने बताया कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा और अनुशासन ने आयोजन को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में अड्डी बंगला दुर्गा पूजा को और भी भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। समिति ने पूजा के दौरान अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था में योगदान देने वाले 63 एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम...