नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- GE Vernova T&D India Share: मल्टीबैगर स्टॉक जीई वर्नोवा टी एंड डी इंडिया के शेयरों में सोमवार, 22 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी को अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद शेयर इंट्राडे में करीब 11% उछलकर Rs.3,250 तक पहुंच गया। यह लगातार दूसरा दिन है जब स्टॉक में तेजी आई है और दो दिनों में कुल बढ़त करीब 13.33% हो चुकी है। इस उछाल के बाद शेयर अपने 52-वीक हाई Rs.3,323.70 से महज 2% नीचे रह गया है, जो इसे फिर से चर्चा में ले आया है।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि AESL प्रोजेक्ट ने जीई वर्नोवा टी एंड डी को 2500 मेगावॉट, ±500 kV एचवीडीसी वीएससी टर्मिनल स्टेशन के डिजाइन और स्थापना का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। यह प्रोजेक्ट गुजरात के खावड़ा (KPS...