नई दिल्ली, अगस्त 11 -- अडानी पावर (Adani Power Ltd) ने Larsen and Toubro को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया है। अडानी ग्रुप की कंपनी ने 11 अगस्त यानी आज इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा किया है। शेयर बाजारों को दी जानकारी के अनुसार अडानी पावर ने 15000 करोड़ रुपये से अधिक का वर्क ऑर्डर Larsen and Toubro को दिया है। इस बड़े वर्क ऑर्डर का असर भी लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ दिन में 3666.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। इससे पहले सोमवार की सुबह बीएसई में यह स्टॉक 3608.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। यह भी पढ़ें- 10 टुकड़ों में बंटेगा पेनी स्टॉक, मिलेंगे 1 पर 1 शेयर बोनस भी, आज 5% उछला दामक्या हैं वर्क ऑर्डर डीटेल्स लार्सन टुब्रो ने बताया है कि अडानी पावर ने उन्हें 8 थर...