नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Dilip Buildcon Share Price: दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों की कीमतों में आज शुक्रवार को 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के पीछे की वजह कंपनी को मिला दो बड़ा वर्क ऑर्डर है। एक काम कंपनी को अडानी ग्रुप की तरफ से मिला है। जोकि रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है। दूसरा काम कंपनी को पावर सेक्टर में मिला है। बीएसई में आज शुक्रवार को दिलीप बिल्डकॉन के शेयर बीएसई में 456.35 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 5 प्रतिशत की तेजी के बाद 490.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह भी पढ़ें- 52 वीक हाई पर पहुंचा यह स्टॉक, 3% उछला भाव, चांदी की वजह से हो रही खरीदारीक्या है वर्क ऑर्डर से जुड़ा डीटेल्स? भोपाल की इस कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उन्हें अडानी रोड ट्रांसपोर्...