नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Adani Group: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सब्सडियरी कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड एक बड़ी डील की है। अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (Adani Road Transport Limited) ने डी पी जैन टीओटी टोल प्राइवेट लिमिटेड (D P Jain TOT Toll Roads Private Limited) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। 11 सितंबर 2025 को शेयर पर्चेज़ एग्रीमेंट किया है। यह अधिग्रहण 1342 करोड़ रुपये में हुई है। हालांकि, इसपर अभी रेगुलेटरी का अप्रूवल मिलना बाकि है। इस एग्रीमेंट के अनुसार अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ने डी पी जैन टीओटी टोल रोड्स प्राइवेट लिमिटेड, डी पी जैन एंड को इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और डीपीजे-डीआरए टोलवेज़ प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल की है। यह भी पढ़ें- दहाड़ रहा है यह चर्चित डिफेंस स्टॉक, शेयर...