नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- आज अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स और अन्य अडानी समूह के शेयरों पर सभी की नजर है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि राजीव जैन की कंपनी GQG पार्टनर्स ने ब्लॉक डील के जरिए अडानी समूह की पांच कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। हालांकि, शुरुआती कारोबार में अडानी पावर 1.14 पर्सेंट ऊपर 151.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन और अंबुजा सीमेंट भी हरे निशान पर है। अडानी ग्रीन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स लाल निशान पर हैं।GQG ने बढ़ाई हिस्सेदारी एनएसई के ब्लॉक डील आंकड़ों से पता चला है कि GQG पार्टनर्स ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में अपना शेयरहोल्डिंग बढ़ाया है।किसमें कितनी की खरीदारी अडानी एंटरप्राइजेज: GQG ने 53.42 लाख शेयर 2,46...