नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- Sanghi Industries Share: बाजार नियामक सेबी की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद अडानी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को खासी तेजी रही। इसमें से एक शेयर ऐसा भी है जिसकी कीमत 70 रुपये से कम है। इस शेयर का नाम सांघी इंडस्ट्रीज है। यह एक सीमेंट कंपनी है। आइए शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।सांघी के शेयर की क्या है कीमत? सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई पर सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर पिछली क्लोजिंग 65.14 रुपये के मुकाबले करीब 2 पर्सेंट बढ़कर 66.85 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की क्लोजिंग 0.63% बढ़कर 65.55 रुपये पर हुई। इस शेयर की कीमत नवंबर में 90.52 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस शेयर के 52 हफ्ते का लो मार्च 2025 में 50.10 रुपये पर थी। सांघी इंड...