नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- अडानी ग्रुप के पास एक और कंपनी आ सकती है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (Jaiprakash Associates Ltd) का अधिग्रहण इंसॉलवेंसी प्रोसेस के जरिए कर सकती है। अडानी एंटरप्राइजेज ने 2 साल में पेमेंट का ऑफर दिया है। वहीं, वेदांता ग्रुप की तरफ से भुगतान के लिए 5 साल का प्लान दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ऐसे में अडानी ग्रुप इस रेस में आगे निकल सकता है। यह भी पढ़ें- हाथ मलते रह जाएंगे लेंसकार्ट के IPO पर दांव लगाने वाले निवेशक?वेदांता ने लगाई थी सबसे अधिक बोली इसी साल सितंबर के महीने में वेदांता लिमिटेड ने अडानी ग्रुप का पछाड़ते हुए सबसे अधिक बोली लगाई थी। तब वेदांता ग्रुप की तरफ से 12505 करोड़ रुपये की वैल्यू जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के लिए ऑफर की गई थी। इस राउंड में डालमिया सीम...