नई दिल्ली, अगस्त 28 -- सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट्स को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 370.84 करोड़ रुपये है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स को यह ऑर्डर अडानी पावर की सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड (MEL) से मिला है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स को यह ऑर्डर मध्य प्रदेश में अडानी की कंपनी के आने वाले थर्मल पावर प्लांट में सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क्स से मिला है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयरों में पिछले पांच साल में 1100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सपावर मेक प्रोजेक्ट्स को अडानी पावर की सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड से जो ऑर्डर मिला है, उसमें मध्य प्रदेश के सिंगरौली में महान फेज-III प्रोजेक्ट में BTG यूनिट्स 1 और 2 के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन, प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चरल स्...