उन्नाव, जनवरी 28 -- सोनिक। जनपद में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर का सपना जमीन पर उतरने से पहले ही कई अड़चनों में फंसता नजर आ रहा है। 230 हेक्टेयर में बनने वाले इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए जमीन तो चिन्हित कर ली गई है, लेकिन वह एक जगह एक साथ उपलब्ध न होने और हाईटेंशन लाइन जैसी तकनीकी बाधाओं ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना के लिए प्रशासन ने सदर तहसील क्षेत्र के मुर्तजानगर, सरांय कटियार और ओरहर गांवों में जमीन चिन्हित की है। मुर्तजानगर में 19 हेक्टेयर, सरांय कटियार में 61 हेक्टेयर और ओरहर में 150 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है। कुल मिलाकर मांग के अनुरूप जमीन मौजूद है, लेकिन यह जमीन एक ही स्थान पर एक साथ नहीं मिल पा रही, जिससे निर्माण की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। बुधवार को यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगि...