रांची, सितम्बर 13 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड सभागार भवन में आयोजित तीन दिवसीय आदि कर्म योगी अभियान के तहत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंचाना था। अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निरुपमा नीलम लकड़ा ने किया था। समापन कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो उपस्थित रहे। समापन अवसर पर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में मास्टर ट्रेनर बीपीओ जयप्रकाश मानकी, रविरंजन पाठक, धरम प्रताप सिंह, अमर केवट, दिव्या सिंह, जैतुन पुर्ती और अनिल कुमार सोय की विशेष भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...