रांची, जुलाई 9 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी विधवा सोमबारी देवी वर्षों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित थीं। पति की मौत के बाद परिवार का पूरा बोझ उन्हीं पर आ गया। उनका कच्चा मकान भी जर्जर हो चुका था, जिसकी छप्पर पूरी तरह उजड़ गई है और बरसात में पानी टपकता है। वे अपने तीन छोटे बच्चों और तीन बकरियों के साथ एक ही कमरे में रहकर वहीं खाना पकाती और सोती थीं। हिन्दुस्तान अखबार में उनकी दयनीय स्थिति उजागर होने के बाद अड़की के प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो ने स्वयं चैनपुर गांव पहुंचकर सोमबारी देवी से मुलाकात की। बीडीओ ने उन्हें तत्काल राहत देते हुए सरकारी भवन की चाबी सौंपी और कहा कि जब तक उनका नया मकान नहीं बन जाता, तब तक वे वहीं रह सकती हैं। साथ ही उन्हें राशन और राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया गया। इस मानवीय पहल के लिए चैनपु...