हापुड़, दिसम्बर 17 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव अठसैनी में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान युवक द्वारा फायरिंग करने की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि दो दिन पूर्व गांव अठसैनी में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद होने के बाद एक युवक ने मौके पर तमंचे से फायरिंग कर दी। इससे मौके पर लोगों में भगदड़ मच गई थी। पुलिस ने एसआई की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी नसीम को पुलिस ने गांव के निकट से गिरफ्तार करते ...