शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- खुटार क्षेत्र के गांव अठकोना में खेतों के आसपास वन्यजीव की चहलकदमी से ग्रामीणों और किसानों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार आए दिन गन्ने के खेतों में बाघ दिखाई देने की बात सामने आ रही है। बुधवार सुबह गांव निवासी किसान जेविंदर वर्मा अपने गन्ने के खेत की ओर पहुंचे, तभी खेत में एक वन्यजीव को चहलकदमी करते देख वह घबरा गए और शोर मचाते हुए गांव की ओर भागे। इसके बाद ग्रामीणों को साथ लेकर खेतों की ओर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वनरक्षक संतोष गौड़, दाताराम, संदीप कुमार और सहदेव मौके पर पहुंचे। टीम ने खेत में मिले पगचिन्हों की जांच की और गन्ने के बाहर से ही कांबिंग शुरू की। गन्ने के खेत में पानी भरा होने के कारण वन विभाग की टीम और ग्रामीण भीतर नहीं जा सके। इसके चलते पगचिन्हों को स्पष्ट रूप से ट्रेस ...