छपरा, अक्टूबर 3 -- इसुआपुर, एक संवाददाता । प्रखंड की रामपुर अटौली पंचायत के रामपुर अटौली गांव में बुधवार को प्रखंड के पहले विवाह मंडप और पंचायत सरकार भवन का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। बीडीओ वीणा पाणि, सीओ सतीश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कमल कुमार राम, जिला पार्षद छविनाथ सिंह,स्थानीय मुखिया धनंजय पांडेय सरपंच संजय ओझा, बीडीसी प्रतिनिधि सुरेंद्र राम समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों की सदेह मौजूदगी में विधिवत पूजा पाठ के साथ शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। विवाह मंडप बनाए जाने को लेकर लोगों में काफी खुशी थी। मुखिया धनंजय पांडेय ने बताया कि लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस विवाह मंडप में वर और वधू पक्ष के लिए अलग-अलग कमरे,एक बड़ा हॉल, सामूहिक भोजन करने के लिए डाइनिंग हॉल, किचेन, शौचालय तथा पेशाब घर जैसी व्यवस्था ...