मऊ, जनवरी 12 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज स्थित बापू इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित अटेवा प्रीमियर लीग सीजन-3 के दूसरे दिन सोमवार को क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहा। प्रतियोगिता के तहत लगातार चार लीग मैच खेले गए, जिनमें अटेवा की विभिन्न इकाइयों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें अटेवा घोसी, अटेवा फतेहपुर मंडाव, अटेवा आजमगढ़ और अटेवा कोपागंज की टीम विजई रही। पहला लीग मैच शहीद एकादश मधुबन और अटेवा घोसी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अटेवा घोसी की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच टीचर्स इलेवन बड़हलगंज और अटेवा फतेहपुर मंडाव के बीच हुआ। जिसमें अटेवा फतेहपुर मंडाव की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। तीसरे लीग मैच में अटेवा देवरिया और अटेवा आजमगढ़ आमने-सामने रहे। इस मुकाबल...