प्रयागराज, जून 16 -- शहर के अटाला में एक रेस्टोरेंट पर रविवार की देर रात बमबाजी व फायरिंग से दहशत फैल गई। नकाबपोश तीन-चार बदमाश ताबड़तोड़ तीन देसी बम फेंकने के बाद बाइक से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर खुल्दाबाद थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अटाला निवासी बशीर अहमद का रेस्टोरेंट है। रविवार की रात लगभग पौने 11 बजे बाइक सवार तीन-चार युवक चेहरे पर गमछा बांधे हुए आए। जब तक लोग कुछ समझ पाते युवकों ने रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ तीन देसी बम फेंक दिए। इसके साथ ही कई राउंड फायरिंग की। बमबाजी व फायरिंग से दहशत फैल गई। आनन-फानन में कई दुकानों के शटर गिर गए। पूरी घटना रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद ...