लखनऊ, दिसम्बर 19 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर विकास नगर के मिनी स्टेडियम में दो दिवसीय निःशुल्क अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन शनिवार से होगा। मेले में ईसीजी, अल्ट्रासाउंड से लेकर शरीर के तमाम अंगों, खून की जांचों से लेकर दवाएं तक मुफ्त मिलेगी। सरकारी के अलावा बड़े और निजी चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ भी लोगों को सलाह देंगे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि खून की जांचें की जाएंगी। स्तन कैंसर की मैमोग्राफी जांच, सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने के लिए पैप स्मीयर जांच की जाएगी। नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मेले में महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अलग से व्यवस्था है। दिव्यांगों की जांच और प्रमाण पत्र के साथ ही ट्राईसाइकिल, कृत्रिम अंग एवं सहायक उप...