सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- गांव कुम्हार हेड़ा स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक नागर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक नागर व विधायक मुकेश चौधरी ने संयुक्त रूप से अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए किया। सम्मेलन में वक्ता के रूप में नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन पवन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने विचार, संस्कार और संवाद की राजनीति को नई दिशा दी। उनका जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मू...