बरेली, दिसम्बर 29 -- आंवला। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपाइयों ने सुशासन का संकल्प लिया। रामनगर रोड स्थित बारातघर में हुए सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अटलजी के विचार, राजनीतिक कुशलता और आदर्श आज भी जनसेवा के लिए मार्गदर्शित करते हैं। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति और सुशासन का प्रतीक रहा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनमोल गुप्ता, संजीव सक्सेना, मझगवां ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह, जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, राम निवास मौर्य, मित्रपाल, राकेश मोहन त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...