बिजनौर, दिसम्बर 30 -- पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर चांदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओ के तत्वावधान में अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी अशोक कटारिया, विशिष्ट अतिथि रचना पाल रहीं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश सैनी ने की। सम्मेलन में वक्ताओं ने अटल सरकार की उपलब्धियों व उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों व मूलभूत बदलावों और भारत को परमाणु संपन्न बनाने के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन सुधीन्द्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम में सुमन त्यागी, अशोक नेता, राकेश सैनी, सुधीन्द्र चौधरी, मीनू राजपूत, ओमपाल सिंह, पुष्कर सिंह, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...