चाईबासा, दिसम्बर 19 -- चाईबासा। सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन स्थित फुटबॉल ग्राउंड में 21, 22 व 23 दिसंबर को आयोजित होने वाले अटल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने खेल मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयोजन समिति से मैदान की स्थिति, खिलाड़ियों की सुविधा, दर्शकों की व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य बुनियादी तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों नेताओं ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है ताकि प्रतियोगिता सफल और यादगार बन सके। सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से सैकड़ों फुटबॉल टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन किया था। प्राप्त आवेदनों में से लॉटरी प्रणाली के...