आजमगढ़, दिसम्बर 31 -- मेंहनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के बजरंग वाटिका में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर अटल विचार सम्मेलन के आयोजन को लेकर संगठनात्मक बैठक की गई। कार्यक्रम को अनुशासित ढंग से आयोजित करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी भाजपा अशोक कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि विनोद राय ने संयुक्त रूप से अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अटल विचार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंजू सरोज, पूर्व विधायक कल्पनाथ पासवान, अरविंद सिंह,अरुण कुमार सिंह, माहेश्वरी कांत पाण्डेय, योगेन्द्र सिं...