रामपुर, नवम्बर 3 -- दड़ियाल मार्ग स्थित गांव रतुआ नंगला में बीस दिवसीय अटल महोत्सव का आयोजन चल रहा है। महोत्सव के देखने के लिए आठवें दिन लोगों की भीड़ जुट रहीं है। इसका आयोजन पुलिस की देखरेख में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रहा है। अटल महोत्सव में इलेक्ट्रिक झूले, ब्रेक डांस, ट्रेन, ड्रोगन, आकर्षण का केंद्र बने हुए है। इसके अलावा दर्शक सर्कस, का भी आंनद ले रहें है। बच्चे, युवा, यहां तक कि महिलाओं द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर जाकर रील बना रहें है। रील बनाने का अधिक क्रेज देखा जा रहा है। वही सौंदर्य प्रसाधन, खेल खिलौने की दुकान लगी हुई साथ खाने पीने के स्टाल भी लगे, नगर सहित आसपास के गांव के लोग अटल महोत्सव नुमाइश का जमकर आंनद ले रहें है। मेला आयोजको द्वारा पूरे नियमों को पूरा करके पच्चीस अक्टूबर से लेकर पंद्रह नबम्बर तक बीस दिन की परमिशन ली...