जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। एग्रिको स्थित विधायक पूर्णिमा साहू के आवासीय कार्यालय के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों की सहभागिता रही। दीपोत्सव का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अटल बिहारी वाजपेयी के विशाल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विधायक पूर्णिमा साहू सहित उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिट्टी के दीप जलाकर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें, भारत माता की जय और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। मौके पर रघुवर दास ने कहा ...