मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश में मोबाइल क्रांति लाकर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का कार्य आरंभ किया, जिससे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार को रामपुर तिराहे पर स्थित सिद्धार्थ फार्म हाउस में भाजपा द्वारा अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1977 में विदेश मंत्री बनने के बाद यूएनओ की बैठक को पहली बार हिंदी में संबोधित किया था। वर्ष 1984 में मात्र दो सांसद होने के बावजूद उन्होंने संगठन को मजबूत करने का कार्य किया, जिसके परिणाम स्वरूप उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार बनी। उन्होंने देश की संप्रभूता और सुरक्षा के साथ कोई समझौता न ...