मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष पर सांसद खेल महोत्सव 2025 मनाया गया। इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में डीएवी इंटर कॉलेज में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का उत्सव ऊर्जा एवं उत्कर्ष खेल भावना कार्यक्रम हुआ। इसमें खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। डीएवी पीजी कालेज में हुए कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों के साथ सभी ने डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादाई संबोधन सुना। इसके बाद वक्ताओं ने विचार रखे। कहा कि प्रधानमंत्री का युवाओं को खेल अनुशासन और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। युवाओं की सहभागिता ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारे गांव कस्बों एवं शहर में अपार खेल प्रतिभा विद्यमान है। सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की छि...