बिजनौर, दिसम्बर 25 -- नजीबाबाद। अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जयंती कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। गुरुवार को नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत जयंती कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा राष्ट्र हित और समाज हितों के किए गए कार्यों को विस्तार से बताते हुए उन्हें याद किया गया l. इस अवसर पर उनके जीवन और कार्यों तथा उनके सुशासन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में हुदा ने फर्स्ट तथा फिरदौस ने सेकंड स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को शिक्षक नेता मोबीन हसन तथा समस्त स्टाफ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर शहनाज प्रतिज्ञा, कु...