मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्राम रामूवाला गणेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का सम्पूर्ण जीवन देश के लिए सुशासन, राष्ट्रसेवा और समर्पण की भावना से ओत-प्रोत रहा। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया और उनके आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि, पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार ...