बरेली, दिसम्बर 31 -- बरेली। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह पर स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में अटल स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी बोहरन लाल मौर्य ने कहा कि अटल जी से आज के युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि संगठन से सत्ता तक, यह भाषण केवल शब्दों का काम नहीं बल्कि भारतीय राजनीति की उस यात्रा का स्मरण है, जहां सत्ता का शिकार संगठन की सीढ़िया से चढ़कर प्राप्त किया गया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी का व्यक्तित्व देशवासियों को प्रेरणा दे रहा है। विशिष्ट अतिथि रवि रस्तोगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में उस पीढ़ी को प्रतिनिधि थे। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी की राजनेता से राष्ट्र नेता तक की यात्रा अभिनंदनीय है। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने...