सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, एक संवाददाता। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न एवं कवि हृदय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जिला भाजपा की ओर से गुरुवार को सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल, सिवान में मरीजों के बीच कंबल और फल का वितरण कर सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद मंत्री मंगल पांडेय जिलाभाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के साथ हुई। अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मंगल पांडेय ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध पंक्तियां- हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा,काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं- पाठ किया। उन्होंने कहा...