हापुड़, दिसम्बर 26 -- हापुड़। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली रोड स्थित बालाजी मंदिर से जिला मुख्यालय तक जाने वाले मार्ग का नाम अटल पथ के नाम पर किया गया। अब यह मार्ग अटल पथ के नाम से जाना जाएगा। इसका सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, मेरठ-हापुड़ सांसद के प्रतिनिधि विनोद गुप्ता एवं अशोक बबली ने संयुक्त रूप से फीटा काटकर शुभारंभ किया। उधर विकास भवन में अटल जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। विकास भवन के सभागार में अटल जयंती मनाई गई। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर व सदर विधायक विजयपाल आढ़ती की अध्यक्षता में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती समापन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन से उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद एलईडी पर लखनऊ भाजपा कार्यालय का ला...