घाटशिला, दिसम्बर 31 -- पोटका, संवाददाता। भाजपा का पोटका विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन बुधवार को हाता स्थित त्रिपाठी भवन में आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शैलेन्द्र सिंह व पूर्व प्रत्याशी रही डॉ. मीरा मुंडा ने अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। अर्जुन मुंडा ने कहा कि सुशासन के प्रतिक देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी सर्वमान्य नेता रहे। उन्होंने राष्ट्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में बिना किसी देश के दबाव में आकर पहली बार पोखरण में परमाणु परीक्षण हुआ। उनक...