लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- भाजपा सदर विधानसभा ने सोमवार को जिला पंचायत सभागार में अटल स्मृति व एसआईआर सम्मेलन का आयोजन किया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा मौजूद रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने की। अटल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला पंचायत में प्रदर्शनी भी लगाई गई। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अभिजात मिश्रा ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के अटल सिद्धांत, दृढ़ता, अटल इरादे से उन्हें राष्ट्र गौरव अजातशत्रु महानायक हिंदुत्व पुरोधा जैसे विशेषण से विभूषित किया गया। ऐसा राष्ट्र नायक शताब्दी में एक बार ही पैदा होता है। अटल ने हीं सिखाया था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। उन्होंने कहा था जब समाज एकजुट होता है तो इतिहास बदल देता है। अटल ने विकास के लिए चतुर्भुज सड़क योजना का निर्माण कराया। एक ...