सीतापुर, दिसम्बर 27 -- महोली, संवाददाता। पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्नअटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार को महोली नगर पंचायत गेस्ट हाउस में सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्र रहे। अभिजात मिश्र ने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे। अटल जी ने लोकतंत्र, सुशासन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी ने कहा कि अटल जी का जीवन अनुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का प्रतीक रहा है। उनकी कविताएं युवाओं में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का संचार करती हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश यादव, युवा मोर्चा मंडल अध...