संतकबीरनगर, जनवरी 1 -- धनघटा,हिन्दुस्तान संवाद। हैंसर बाजार विकासखंड के ब्लॉक सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन-2025 का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि अटल जी ने राजनीति में शुचिता, संवाद और विकास को नई दिशा दी। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति रही। श्री द्विवेदी ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में देश ने वैश्विक मंच पर एक सशक्त पहचान बनाई। उन्होंने युवाओं से अटल जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का व्यक्तित्व सर्वसमावेशी था, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देता है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही भाजपा जिलाध...