दरभंगा, दिसम्बर 28 -- पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर भाजपा जिला दरभंगा की ओर से जिला कार्यालय में अटल जी के जीवन एवं व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता व केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पड़ावों, उनके ऐतिहासिक भाषणों, कविताओं एवं जनकल्याणकारी कार्यों को चित्रों और आलेखों के माध्यम से दर्शाया गया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने अपने विचार, वाणी और कार्यों से देश को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी य...