औरैया, दिसम्बर 25 -- औरैया। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के कृत्यों को अपने जीवन में धारण कर उनके सपनों को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह बात पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही। लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र के प्रति जो कार्य किए, वे आज भी स्मरण करने और अपनाने योग्य हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की देन है कि देश में एक्सप्रेसवे, नदी जोड़ो परियोजनाएं और परमाणु परीक्षण जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। उन्हीं की सोच को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान सरकार डीबीटी के माध्यम से पात्रों को सीधे खातों में योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। भाजपा जिल...