महाराजगंज, जनवरी 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भाजपा के प्रान्तीय संगठन के आह्वान पर मनाए जा रहे अटल जन्म शताब्दी वर्ष 2024-25 के तहत निचलौल ब्लॉक सभागार में अटल स्मृति विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला महामंत्री संतोष सिंह की देखरेख में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसके मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष/एमएलसी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि लल्लन मिश्र (पूर्व जिलाध्यक्ष कुशीनगर) तथा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को इससे सीख लेने की सलाह दी और कहा कि एसआईआर में नए मतदाताओं को जोड़ने के कार्य में कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके...