हाथरस, दिसम्बर 30 -- हाथरस। अटल जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को भाजपा कार्यालय गौशाला रोड पर राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ सर्जन डॉ भरत यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक डॉ भरत यादव ने काव्यपाठ करते हुए कवि की समाज में विशेष भूमिका बतायी। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ,सदर विधायक अंजुला माहौर ,जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह एवं ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कवि डॉ प्रेम सिंह यादव एडवोकेट द्वारा की गई। विभिन्न संरचना की कविताओं का पाठ करके अटल जी के संघर्ष को याद किया।कार्यक्रम का संचालन आशु कवि अनिल बोहरे ने किया। आमंत...