शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- शाहजहांपुर। कंपोजिट विद्यालय अटसलिया में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिताओं के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता और अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बच्चों के साथ अटल जयंती मनाते हुए रंगोली, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। रंगोली प्रतियोगिता में कोमल देवी ने प्रथम और सुहानी रोहिणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में आर्यन प्रथम व आयुष द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में अनुराग को प्रथम और अन्य को द्वितीय स्थान मिला। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक निकहत परवीन सहित दीपेंद्र कौर, मीरा सिंह, समाइमा तरन्नुम, शालिनी मिश्रा, वर्षा मिश्रा और नम्रता मिश्रा मौ...