सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन विभाग द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर "पंचायती राज में सुशासन की भूमिका" विषय पर विशेष व्याख्यान एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वाई. विमला ने कहा कि आज एक साथ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय तथा अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन और प्रबंधन अलग-अलग अवधारणाएं हैं। सुशासन के लिए बड़े स्तर पर जन-समावेशन आवश्यक है, तभी इसका स्वरूप व्यापक बनता है। सुशासन के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने, यही विकसित भारत के निर्माण का आधार है, जिसके लिए सभी का सामूहिक प्रयास अनिवार्य है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि सुशासन दिवस एक प्रतिक्रिय...