हरदोई, मई 28 -- हरदोई। शहर में अटल चौक के अधूरे पड़े सुंदरीकरण को पूरा कराने की गुहार दुकानदारों ने डीएम से लगाई है। अटल चौक पर मुख्य चौराहा से प्रमुख मार्गों पर करीब 200 मीटर फुटपाथ दुरुस्त होना है। अभी डामरीकृत हिस्सा ऊपर है। फुटपाथ नीचा है। इससे बाइक सवार, ई-रिक्शा चालक अक्सर असंतुलित होकर गिर पड़ते हैं। मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक बूथ भी है। अगल बगल में भी फुटपाथ ऊंचा-नीचा है। दुकानदारों का कहना है कि चौराहे पर मूर्ति स्थापित कर दी गई है। अब फुटपाथ को दुरुस्त होने का इन्तजार करना पड़ रहा है। जल्द फुटपाथ सही न हुई तो बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या लोगों को परेशान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...