रुडकी, दिसम्बर 25 -- नारसन, संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती भाजपा की ओर से सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य अटल के विचारों, उनके सुशासन मॉडल तथा भाजपा संगठन को सशक्त बनाने में उनके अतुलनीय योगदान को जन-जन तक पहुंचाना रहा। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में देश को सुशासन, विकास और समावेशी नीति की दिशा में आगे बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...