मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- मैनपुरी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के समापन पर सुदिती ग्लोबल एकेडमी में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अटल के जीवन, विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान से परिचित कराना रहा। पूरे विद्यालय परिसर में इस अवसर पर शैक्षणिक, वैचारिक एवं अनुशासित वातावरण देखने को मिला। विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, लेखन कौशल और रचनात्मक अभिव्यक्ति को विकसित करने के उद्देश्य से किया गया। इसी दृष्टि से विद्यार्थियों को उनके जीवन दर्शन, आदर्शों और मूल्यों पर आधारित विषयों पर लेखन का अवसर प्रदान किया गया। विद्यार्थियों ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन परिचय, उनके सरल स्वभाव, देशभक्ति, कविता-प्रेम, नैतिक मूल्यो...