देहरादून, दिसम्बर 22 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शती वर्ष में उनकी राज्य से जुड़ी स्मृतियों को याद रखते हुए उत्तराखंड में भी अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 24 दिसंबर को देहरादून से होगी। रविवार को सचिवालय मीडिया सेंटर में हुई प्रेसवार्ता में उत्तराखंड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने बताया कि स्व. अटल बिहारी वाजपेई का उत्तराखंड गठन में बड़ा योगदान रहा था। उनकी राज्य से जुड़ी विशेष स्मृतियां रही हैं। इसलिए उनके जन्म शती वर्ष में पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 24 दिसंबर से देहरादून के हरिद्वार बाईपास रोड स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुख्य वक्ता के रुप में उनक...