गौरीगंज, दिसम्बर 25 -- अमेठी। भारतीय जनता पार्टी जनपद कार्यालय, अमेठी पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जन्म जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शंकर गिरी रहे, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि भारत रत्न से सुशोभित अटल बिहारी वाजपेई जी लोकतांत्रिक एवं मानवतावादी मूल्यों की प्रतिमूर्ति थे। वे सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे और उनके द्वारा स्थापित आदर्श हम सभी के लिए अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के सुशासन के सपनों को साकार कर रही है। कार्यक्र...