रुडकी, दिसम्बर 26 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में सुशासन दिवस एवं सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की अमर शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर अटल का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित बताया गया। शुक्रवार को विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं वीर साहिबजादों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, विधायक प्रदीप बत्रा, मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी तथा आदेश सैनी ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, उनके विचारों और देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, लोकतांत्रिक...